प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। राज्य विश्वविद्यालय परिसर के एकेडमिक ब्लाक-ए में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग दो सत्रों में होगी। सुबह 10 से 11 बजे तक रिपोर्टिंग और 11.30 बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी जबकि दोपहर 2 से 3 बजे तक रिपोर्टिंग और 3.30 बजे से काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। पहले दिन आईपीएम-बीबीए (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए ओपन श्रेणी में 1 से 137 रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी दिन एमबीए व एमबीए पब्लिक पालिसी के सभी अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए बुलाया गया है। बीसीए में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 22 से 22 जुलाई को बी...