मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय व्यावसायिक संघ की आमसभा मंगलवार को एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में हुई। बैठक का नेतृत्व प्रक्षेत्रीय मंत्री राजीव रंजन ने किया। बैठक में कोर्ट से जीतकर आये कर्मियों की सेवा नियमिती पर रणनीति तैयार की गई और टीपी वर्मा कॉलेज के बीसीए विभाग में काम कर रही रानी वर्मा को कॉलेज द्वारा तृतीय वर्ग का प्रभार देकर चतुर्थ वर्ग का वेतन दिये जाने पर चर्चा हुई। आमसभा में वोकेशनल कर्मचारी संघ का चुनाव भी हुआ। चुनाव में संरक्षक विधायक रश्मि वर्मा को बनाया गया। इसके अलावा अध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार व दीपक कुमार, सचिव उज्ज्वल कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, संयुक्त सचिव राजा बाबू, रानी वर्मा, मृत्युंजय कुमार, उपसचिव अविनाश कुमार, सुभाष कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार, प्रवक्ता देव...