लखनऊ, नवम्बर 20 -- चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी वाहनों के अवैध व्यावसायिक उपयोग पर सख्त कार्रवाई की गई है। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) ने एयरपोर्ट पर 17 से 20 नवंबर तक चले अभियान में प्रवर्तन टीमों ने 707 वाहनों की जांच की, जिसमें 133 निजी वाहन व्यावसायिक रूप से संचालित पाए गए। इन सभी 133 वाहनों का चालान किया गया और 69 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया। इन वाहनों को अब मुख्यालय के निर्देशानुसार टैक्सी वाहन के रूप में परिवर्तित कराने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। अब तक 06 वाहनों को टैक्सी में परिवर्तित कराकर भारी शुल्क एवं जुर्माना जमा करने के बाद रिलीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...