नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में मई-जून में भीषण गर्मी के दौरान शॉट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इन घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने राजधानी की सभी व्यावसायिक इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। नियमों को उल्लंघन करने वाले रेस्तरां, होटल और खाने पीने से जुड़ी दुकानों के संचालकों का लाइसेंस रद्द करने पर भी फैसला लिया जाएगा। बीते वर्ष दिसंबर में राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में आग लगने की घटना के बाद कई रेस्तरां को सील कर दिया गया है। इस साल अप्रैल तक ऐसे 80 से अधिक रेस्तरां को सील किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...