बेगुसराय, नवम्बर 14 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा एवं प्रखंड अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नि:शुल्क मधुमेह जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं लाभार्थियों में गैरसंचारी रोगों की शीघ्र पहचान, रोकथाम तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेश कुमार ने बताया कि तेजी से बदलती जीवनशैली और असंतुलित खान-पान की प्रवृत्तियों के कारण मधुमेह आज केवल एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि समाज के लिए गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है। इसके लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव नियंत्रण और नशामुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया क...