भभुआ, अगस्त 13 -- कहा, खिलाड़ियों को पहचान दिलाती है व्यायामशाला, कई पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बने थे इस व्यायामशाला के पहलवान (बोले भभुआ) दुर्गावती, एक संवाददाता। प्रखंड के बिछियां गांव स्थित एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र सह कैमूर व्यायामशाला को स्थानांतरित करने पर पुनर्विचार करने की मांग यहां के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक से की है। खिलाड़ियों का कहना है कि यह व्यायामशाला दुर्गावती की पहचान है। यहां अभ्यास करनेवाले आदर्श नुआंव के निरज पासवान ने राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी में नाम कमाकर सरकारी नौकरी पाई। आदर्श नुआंव की महिला अन्नू गुप्ता का भी देश में खूब डंका बजा है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शुभम कुमार के साथ व्यायामशाला के पहलवानों की टीम ओवरऑल ...