कोडरमा, अप्रैल 15 -- कोडरमा, संवाददाता। व्याप्त कृषि संकट और किसान संगठनों के सामने चुनौतियां पर कोडरमा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य महासचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि कृषि पर चौतरफा हमला जारी है। एक तरफ इनपुट्स के दामों में वृद्धि, सिंचाई के उचित प्रबंध का अभाव,कृषि उत्पादनों का दाम नहीं मिलना,जंगली जानवरों की समस्या, जलवायु परिवर्तन का व्यापक असर के साथ आज जमीन बचाना किसानों के सामने बडी समस्या है। कृषि जैसें व्यापक बाजार पर कारपोरेट की नजर है। खाद,बीज, किटनाशक दवाओं पर एकाधिकार इन कारपोरेट का है। अब पूरे कृषि को अपना कब्जे में लेकर मनमानी मुनाफे के लिए प्रयासरत हैं, जिसे भारत की वर्तमान सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हैं। बिना किसानों, किसान संगठनों और कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श के ...