बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- व्यापार ही नहीं, सामाजिकता भी है हमारा लक्ष्य : रजत रस्तोगी फोटो: स्वर्णिका: बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के सामने लोगों को भंडारे का महाप्रसाद देते निदेशक रजत रस्तोगी व अन्य। बिहारशरीफ। शहर के सोहसराय, करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के निदेशक रजत रस्तोगी ने शुक्रवार को शोरूम की स्थापना दिवस एवं सरस्वती पूजा पर विराट महाभंडारे का आयोजन किया। श्री रजत ने पत्नी तनु रस्तोगी के साथ विधिवत पूजा कर भंडारे की शुरुआत की। 4 हजार से ऊपर लोगों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। पूरी तरह शुद्ध बने हुए पूरी, सब्जी एवं बूंदीये की लोगों ने काफी तारीफ की। श्री रस्तोगी ने बताया कि हम जिले में सिर्फ व्यापार ही नहीं करते हैं बल्कि, समाज के लोगों के साथ सद्भावना बनाए रखना हमारा प्रथम लक्ष्य है। मौके पर विजय प्रसाद, ...