श्रीनगर, जून 11 -- व्यापार सभा नकोट के शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को संयोजक वीरेंद्र सिंह लिंगवाल की अध्यक्षता में व्यापार मंडल नकोट की नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली। व्यापार सभा नकोट के नवनियुक्त अध्यक्ष बीपेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव मुकेश सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ट उपाध्यक्ष मनमोहन सजवान, रजनी भट्ट, कार्यकारणी सदस्य दिनेश कुमार, आशा चौहान, सुरेश कोहली, नैन सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, पूनम, बीना देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त व्यापार सभा अध्यक्ष बीपेंद्र सिंह अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा। इस मौके पर श्रीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह भण्डारी, जिलामंत्री जगदीप सिंह रावत, डांग व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ पांडे आदि मौजूद थे।

हिंदी हि...