लखनऊ, सितम्बर 26 -- - जल जीवन मिशन की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में जल संरक्षण के बारे में बता रहे कर्मचारी - स्कूली बच्चों को दिलाई जा रही जल संरक्षण की शपथ, सेल्फी प्वाइंट व गेमिंग जोन बने आकर्षण केन्द्र लखनऊ, विशेष संवाददाता। इंटरनेशनल ट्रेड शो व्यापार को बढ़ावा देने और यूपी की संस्कृति से रूबरू कराने के साथ ही दुनियाभर से आने वाले दर्शकों और कारोबारियों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक कर रहा है। ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर-7 में बनाई गई जल जीवन मिशन की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में दर्शक एक तरफ जहां नए और पुराने बुंदेलखंड की कहानी देखकर अभिभूत हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ रहे हैं। प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को एक-एक बूंद जल की महत्ता और छोटे-छोटे उपायों से जल संरक्षण की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में आ...