मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने वर्षों पुरानी हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर तुलसी पार्क में बैठक करते हुए वकीलों को आगामी 17 दिसंबर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश बंद को समर्थन दिया है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संजय मिश्रा ने संयुक्त बयान में कहा कि वकीलों एवं व्यापारियों का हमेशा से जुड़ाव रहा है, किसी भी व्यापारी का अगर कोई केस हाईकोर्ट में पहुंचता है तो उसके लिए उसको बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह एवं जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने भी हाईकोर्ट बेंच को लेकर वकीलों को अपना समर्थन दिया। बैठक में व्यापार संगठन के जिला महामंत्री विशाल जैन,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,जिला युवाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल,राजेंद्र अरोरा,चंद...