हरदोई, जनवरी 14 -- शाहाबाद। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में विजयी होकर हरदोई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने गए जेपी त्रिवेदी के नगर आगमन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन और स्थानीय अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी त्रिवेदी जटपुरा के निवासी हैं। उनके अध्यक्ष चुने जाने से क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। मंगलवार दोपहर बाद अध्यक्ष जेपी त्रिवेदी का महामंत्री पंकज सिंह सोमवंशी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुशवाहा के साथ शाहाबाद आगमन हुआ। इस अवसर पर बस स्टैंड पर व्यापार संगठन की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में जेपी त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार मंडल को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे सदैव संगठन के साथ खड़े रहेंगे और सहयोग करते ...