नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कोलकाता। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन निकाय ईईपीसी इंडिया ने अमेरिका के साथ चल रही द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत में इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों को शामिल करने का आह्वान किया है। ईईपीसी इंडिया ने कहा कि खासतौर से छोटे और मझोले उद्योगों से संबंधित इस्पात उत्पादों को व्यापार वार्ता में शामिल करना चाहिए। निकाय ने यूरोपीय संघ के साथ वार्ता में मौजूदा शुल्क ढांचे को बनाए रखने की वकालत भी की है। ईईपीसी इंडिया ने कहा कि धारा 232 के तहत अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क ने इंजीनियरिंग निर्यात को काफी हद तक बाधित किया है, जिससे बीटीए वार्ता में इस मुद्दे को उठाना अनिवार्य हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...