नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का एक दल जल्द ही फिर से अमेरिका की यात्रा पर जाने वाला है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से तब जब अमेरिका ने भारत सहित कई देशों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को 1 अगस्त तक निलंबित कर रखा है।क्या है पूरा मामला? भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर तेजी से बातचीत जारी है। हाल ही में भारतीय दल 26 जून से 2 जुलाई तक वाशिंगटन में था। इस दल का नेतृत्व वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक अंतरिम व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) को अंतिम रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन कृषि, डेयरी और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। अमेरिकी ...