आगरा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में रविवार को तीन दिनी भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं एसेसरीज शो का समापन हुआ। आयोजक हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष नीरज खन्ना के अनुसार इस फेयर में 325 करोड़ रुपये की व्यापारिक पूछताछ रही। शिल्प कौशल और सस्टेनेबल उत्पादों की मांग सर्वाधिक रही। ट्रेंडी और स्टाइलिश चयन ने लोगों को आकर्षित किया। इस आयोजन में 67 देशों के 500 से अधिक विदेशी खरीदार रहे। आगरा की कुछ इकाइयों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...