गंगापार, सितम्बर 14 -- इलाके के गौहनिया में किराए पर रहने वाले एक युवक ने आस पास के दर्जनों युवकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा लेकर भाग निकला है। पीड़ित लोगों ने स्थानीय पुलिस और आला अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है। दो वर्ष पूर्व चित्रकूट जनपद के बड़गड़ थाना क्षेत्र के मुरका गांव निवासी एक युवक गौहनिया बाजार में एक किराए का घर लेकर रहने के लिए आया। उक्त युवक पैथोलॉजी लैब चलाने लगा। इसी बीच उसने इलाके के कई बेरोजगार युवकों से दोस्ती की और उसने लोगों के बीच एक अस्पताल खोलने के लिए प्रस्ताव रखा। आरोप है कि उक्त आरोपी युवक ने लोगों से कहा कि आप सभी धन का सहयोग करे तो एक अस्पताल खोला जाए। जिसमें जो कमाई होगी रुपया लगाने वाले लोगों की लागत के हिसाब से हिस्सेदारी होगी। घूरपुर थाना क्षेत...