बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से अपने परिचित के साथ अलमारी निर्माण कार्य में दस लाख रुपये लगा दिए। बीमारी के चलते व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उसकी पत्नी ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने इंकार कर दिया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला चौखंटी निवासी पीड़िता शबाना पत्नी स्व.मोहम्मद सलीम ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति की मोहल्ला साठा पीर वाली गली निवासी सरबर से अच्छी जान-पहचान थी। आरोपी सरबर अलमारी निर्माण एवं बिक्री का काम करता है। सरबर ने उसके पति को अलमारी निर्माण के कारोबार में मुनाफे का झांसा दिया, जिसके बाद उसके पति ने वर्ष 2022 में अलमारी निर्माण के व्यापार में दस लाख रुपये लगा दिए। 4 अगस्त 2024 को उसके पति की बीमारी और ब्रेन हेमरेज के चलते मृत्यु हो गई, जिसके ब...