रांची, दिसम्बर 2 -- कांके, प्रतिनिधि। कांके रोड स्थित कुप्पूस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक पीएस शंकर नारायण नायर ने सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी ने बताया कि वह व्यापार में बढ़ते कर्ज को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। पत्नी ने कहा कि उनका परिवार खुशहाल था और उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं, क्योंकि वह मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। इसके अतिरिक्त कोई और कारण नहीं था। कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला कर्ज से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है और किसी विवाद का कारण पता नहीं चला है। परिवारवालों का भी कहना है कि वह कई दिनों से कर्ज को लेकर परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...