लखनऊ, जुलाई 25 -- सुशांत गोल्फ सिटी के सरसवां में व्यापारी राजू श्रीवास्तव (42) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। राजू अमीनाबाद में टाई-पर्स की थोक की दुकान चलाते थे। आत्महत्या के पहले व्यापारी ने दोस्त और भाई को वीडियो भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं जान देने जा रहा हूं... व्यवसाय चल नहीं रहा है, कर्ज भी बहुत हो गया है.. पत्नी- बिटिया का ख्याल रखना, अब सब हाथ से निकल चुका है। उनकी मदद कर देना। मूलरूप से कानपुर कैंट निवासी व्यापारी राजू श्रीवास्तव सुशांत गोल्फ सिटी के सरसवां में पत्नी दामिनी और तीन वर्ष की बेटी वामिनी के साथ रह रहे थे। कानपुर में रह रहे बड़े भाई संजय ने बताया कि राजू की अमीनाबाद में बेल्ट पर्स व अन्य एसेसरीज की थोक की दुकान थी। गुरुवार रात खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह छह बजे राजू की पत्नी सोकर उठी तो राजू कमरे में नहीं थे।...