फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। व्यापारी लेन-देन के भरोसे पर धोखाधड़ी हो गई। पीरनपुर निवासी अब्दुल समद ने आरोप लगाया कि उनका व्यापार अवधेश गुप्ता निवासी महारथी निवासी लखनऊ बाईपास चौराहा के पास तथा राजेश रावत निवासी महर्षि विद्या मंदिर के पास के साथ चल रहा था। 31 दिसंबर 2023 तक सभी लेन-देन सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद दोनों आरोपियों ने 40 से 45 लाख रुपये का हिसाब रोककर धोखाधड़ी की। अवधेश गुप्ता और राजेश रावत लगातार भरोसा दिलाते रहे कि 15 दिन में पूरा हिसाब चुका देंगे, परंतु पिछले 18 महीनों से न कॉल का सही जवाब दे रहे हैं, न ही बातचीत कर रहे हैं। उसके कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज और वीडियो के साक्ष्य है। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...