अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार को गांधी पार्क स्थित एक होटल में हुई, जिसमें आगामी साल में 2500 नए व्यापारी सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि जिला संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। उससे पहले सदस्यता अभियान तहसील स्तर पर चलकर व्यापारियों को जिला कमेटी से जोड़ा जाएगा। साल 2026 तक जिला व्यापार मंडल का लक्ष्य 2500 व्यापारियों को व्यापार मंडल का सदस्य बनाने का है। संगठन को मजबूत किया जाएगा। जिला कमेटी का सदस्यता अभियान महानगर एवं तहसीलों की ग्रामीण बाजारों में भी चलेगा। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वाष्णेर्य ने कहा कि अलीगढ़ जनपद की विधानसभावार कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। हर विधानसभा का ...