औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस बुधवार को सदर बाजार स्थित मिश्रा मार्केट में धूमधाम से मनाया गया। अपराह्न करीब एक बजे आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी जुटे और संगठन के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के संस्थापक स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा और स्वर्गीय लाल विशंभर दयाल अग्रवाल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उन्हें नमन किया। इसके बाद व्यापारियों के बीच चाय, फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष राजेश वाजपेई (बबलू) ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना 24 दिसंबर 1973 को मां गंगा के पावन तट पर वाराणसी में की गई थी। उन्होंने बताया कि संगठन अपने गठन के समय से ही व्यापारी हितों...