मऊ, फरवरी 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौराहे के पास व्यापार मंडल कार्यालय पर 65 असहायों में कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल कहीं भी किसी असहाय की समस्या में बढ़कर हिस्सा लेने का काम करता है। किसी भी गरीब के ऊपर कोई भी समस्या आती है तो वह तुरंत व्यापारियों से संपर्क कर मुझे अवगत कराए, ताकि उनकी समस्या का निवारण किया जा सके। इस मौके पर आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त, राजकुमार गुप्त, सिद्धू चौरसिया, सभासद ओमप्रकाश राजभर, रमेश मौर्य, मनीष सेठ, संजय कश्यप, बाबूलाल मरांडी, सोनू राजभर, विनोद कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...