शामली, मई 28 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने अब तक संगठन में नगर अध्यक्ष के पद पर रहे नरेंद्र अग्रवाल की संगठन में सक्रियता को देखते हुए उन्हें संगठन में प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया है। नगर अध्यक्ष का कार्यभार नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार राय कार्यकारी नगर अध्यक्ष के रूप में रहकर देखेंगे तथा कहा कि शीघ्र ही नगर की पूरी कार्यकारिणी के चुनाव शामली जिले के लिए नियुक्त किए गए जिला प्रभारी की देखरेख में कराए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 11 जून को प्रदेश भर के सभी जिलों व नगर इकाइयों में व्यापारी गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी संकल्प दिवस के रूप में बनाएंगे। इस अवसर पर सुभाष धीमान, सूर्यवीर सिंह, रवि संगल, रामकुमार राय, महेश धीमान, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...