टिहरी, मई 7 -- उद्योग व्यापार मंडल बौराड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवराज सजवाण, सचिव संदीप रावत और कोषाध्यक्ष असल अली को विधायक किशोर उपाध्याय ने शपथ दिलाई। उन्होंने व्यापार मंडल बौराड़ी के भवन की मरम्मत के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को हल किया जाएगा। बुधवार को बौराड़ी में व्यापार मंडल भवन में विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप जलाकर शपथ समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक किशोर ने व्यापार मंडल की मांग पर जिला मुख्यालय स्थित छमुंड से नैल जलेडी सड़क निर्माण, व्यापार मंडल भवन की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। बताया कोटी कॉलोनी से बौराड़ी नई टिहरी तक रोपवे स्वीकृति का मामला शासन स्तर पर गतिमान है। देश हित में टिहरी बांध निर्माण में टिहरी के लोगों के साथ व्यापारियों का बड़ा योगदान है।...