शामली, अगस्त 18 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी एकजुट रहेगा तो उसकी हर समस्या का समाधान स्वतः हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि इस वर्ष का प्रदेश दौरा 11 जुलाई को शामली जनपद से शुरू किया गया। इसके तहत शामली की 14 नगर इकाइयों, सहारनपुर की 16 तथा मुजफ्फरनगर की 18 नगर इकाइयों में समीक्षा बैठकें की गईं। इसके बाद बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर होते हुए बरेली पहुंचे। बरेली में करौली मोड़ स्थित पराग डेयरी रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित सभा में सैकड़ों व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। सभा में बरेली के ...