सहारनपुर, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से मुलाकात कर बस अड्डे निर्माण व मेडिकल कॉलेज में उच्च स्तरीय उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। गुरुवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष शीतल टंडन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर डॉ. रूपेश कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट कर स्वागत एवं शुभकामनाएं दीं। व्यापारियों ने बस अड्डे के निर्माण की मांग और पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए उच्च स्तरीय उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा स्मार्ट सिटी योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने और पहले से हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं रखरखाव की समीक्षा करने की भी मांग की गई। अपर आयुक्त प्...