सहरसा, नवम्बर 18 -- महिषी एक संवाददाता । क्षेत्र में किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यालय स्थित प्रखंड व्यापार मंडल में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भरत भूषण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय क्रियाकलापों एवं विगत वित्तीय वर्ष के आय व्यय की समीक्षा की गयी। सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट शीघ्र किये जाने सहित नजदीकी राईस मिल मीणा राईस मिल टैगिंग किये जाने की मांग की। पैक्स अध्यक्ष तंजीम अहमद, पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत साह, पैक्स अध्यक्ष आलोक सादा सहित अन्य ने धान अधिप्राप्ति में जन प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसान सलाहकार व अन्य से किसानों के आवेदन पर अनुशंसा कराने के नए निर्देश को निरस्त किये जाने सम्बन्धी प्रतिवेदन सरकार को भेजे जाने की मांग की। बैठक में प्रखण्ड व्यापार मंडल अध्य...