गंगापार, अगस्त 30 -- तीन जिलों को जोड़ने वाला और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसा शंकरगढ़ कस्बा दशकों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। कस्बे की बढ़ती आबादी और व्यापारिक गतिविधियों के बावजूद यहां आज तक बस स्टैंड, गल्ला मंडी और सब्जी मंडी की स्थापना नहीं हो सकी। शनिवार को व्यापार मंडल शंकरगढ़ के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा को जसरा में निरीक्षण के दौरान ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। बताया गया की शिवराजपुर होकर सैकड़ों बसें रोजाना गुजरती हैं, लेकिन ठहराव की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। इससे आए दिन जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने कहा कि दशकों से बस स्टैंड की मांग की नगर पंचायत शंकरगढ़ मे की जा रही है, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। गल्ला म...