सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- कादीपुर संवाददाता। आरटीआई एक्टिविस्ट बनकर आए दिन व्यापारियों को प्रताड़ित किए जाने, उनसे जबरन वसूली करने व दबंगों द्वारा सामान उधार लेकर गायब हो जाने की तमाम समस्याओं को लेकर कस्बे के व्यापारी आक्रोशित हैं। इन दिनों सूचना मांगने एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के नाम पर व्यापारियों को ब्लैकमेल किए जाने तथा उनसे दुकान आदि की जांच करा देने के नाम पर धमकी देकर वसूली किए जाने के प्रकरण को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी कस्बे के अन्य व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों जिला मंत्री गजेंद्र बहादुर सिंह, तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल व नगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रहरि, नगरपंचायत के सभासदों सहित अन्य संभ्रा...