हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट में रविवार को राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही राज्य का निर्माण हुआ था। गोष्ठी में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने एक स्वर में गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग की। इस अवसर पर शहीदों को याद कर मिठाई बांटी। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ आंदोलनकारी अनिल खंडेलवाल ने की। तरुण पंत, पंकज सुयाल, विनोद घड़ियाल, अनीता अग्रवाल, मोहिनी रावत, नीरज पंत, मनोज खुलवे, सुनील पंत, वीरेंद्र रौतेला, नरेश भट्ट, विनीत लोहनी, गोविंद नागिला, हरीश पाल, उमेश बेलवाल, विनीत खुलवे, रजत पंत, जेड वारसी, संतोष गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...