महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सिसवा बाजार के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सिसवा स्टेशन पर कराने की मांग की। व्यापार मंडल का कहना था कि महराजगंज जनपद में बंदे भारत ट्रेन का कोई भी ठहराव नहीं है, ऐसे में सिसवा स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव आवश्यक है। परतावल ब्लॉक की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भी केंद्रीय मंत्री से भेंट कर समूह संचालन, ऋण प्राप्ति में आ रही कठिनाइयों, प्रशिक्षण की आवश्यकता और विपणन के अवसरों की सीमाओं जैसी समस्याएं सामने रखीं। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधि...