हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष कुंदन रावत के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित व्यापारी संगठन से जुड़े है। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने सभी नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। फर्स्वाण ने बताया कि संगठन गैर-राजनीतिक है और व्यापारिक हितों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि संगठन ने शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोलने का संकल्प लिया है। युवा अध्यक्ष कुंदन रावत ने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा उन्मूलन अभियान का समर्थन करता है और नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग करते है। जल्द ही व्यापारी प्रतिनिधिमंडल पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, मह...