पीलीभीत, जून 30 -- पीलीभीत। दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक संगठन को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने समर्थन दिया है। जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने चुंगी मालगोदाम पहुंच कर पदाधिकारियों से वार्ता की साथ ही व्यापारिक हितों पर प्रमुखता से रखा। सोमवार को चुंगी माल गोदाम पर गतिविधियां ठप रहीं। दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों लामबंद होकर रविवार की रात्रि बारह बजे से बेमियादी हड़ताल का एलान कर दिया है। सोमवार को कोई ट्रक या अन्य मालवाहक वाहन चुंगी माल गोदाम नहीं पहुंचे। कारोबारियों की मांग है कि बरेली के श्यामगंज की तर्ज पर शहर के चुंगी गोदाम पर भी वाहनों को दिन में दो घंटे तीन से पांच बजे तक आने जाने की मोहलत दी जाए। मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंग...