काशीपुर, अक्टूबर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। एसडीएम ने दीपावली त्योहार पर आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने के लिए फायर सर्विस, नगर निगम व व्यापार मंडल की बैठक ली। व्यापार मंडल ने चैती मेला मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाने का सुझाव दिया। जिसके लिए व्यापारियों से वार्ता कर एक दिन का समय मांगा। शनिवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीपावली पर आतिशबाजी की दुकानें संचालन को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि सभी दुकानदार शासन व डीएम द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आतिशबाजी की दुकानों के क्षेत्र में अग्निशमन वाहनों की तैनाती व मॉकड्रिल के माध्यम से वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कर लिया जाए। दुकानें लगाने के लिए संबंधित विभागों की अनुमति प्राप्त करना अनिवार्...