अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने बताया कि आठ दिनों से बैंक में चेक क्लीयरेंस की प्रक्रिया बाधित है। इससे उद्यमियों व कारोबारियों के चेक क्लीयर नहीं हो पा रहे हैं। मामले में लीड बैंक मैनेजर एलडीएम को पत्र लिखा और चेक क्लीयर कराने की मांग की। कहा कि बैंक अधिकारी साफ्टवेयर की कमी बताकर पल्लाझाड़ लेते हैं। व्यापारियों ने मांग उठाई कि साफ्टवेयर या तकनीकी खामी सही नहीं होने तक मैनुअल चेक क्लीयरेंस की व्यवस्था पूर्व की तरह लागू कर दी जाए। जबकि चार अक्टूबर दिनभर में चेक क्लीयरेंस की बात हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...