सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने रविवार की भूतत्व खनिकर्म डायरेक्टर माला श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा। उन्होंने बिल्ली मारकुंडी में स्थापित पाँच दशकों से संचालित खनन उद्योग को पुन: बहाल करने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की एक खदान में हुए हादसे के बाद बिना जाँच पड़ताल के ही डीजीएमएस ने 37 खदानों में खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिय। इसके कारण खनन कार्य से सिधे तौर पर जुड़े 10 हजार मजदूर बेरोजगार हो गये। इन मजदूरी पर आश्रित 30 हजार परिवार के समक्ष रोजी रोटी के लाले पड़ने लगें है। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर जाड़ा, गर्मी और बरसात के दिनो में भी क्षेत्र में संचालित खदानों में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। खनन उद्योग पर निर्भर डाला, ओब...