कानपुर, दिसम्बर 2 -- रूरा। कस्बे के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के भतीजे की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूरा कस्बे के बाजार वार्ड के रहने वाले व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता मोनू के बड़े भाई आलोक गुप्ता के दो बेटे हैं। छोटा बेटा पच्चीस वर्षीय तरुण गुप्ता उर्फ रिशु अपनी बाइक से देर रात करीब 11 बजे शिवली की तरफ से घर आ रहा था। तभी रूरा-शिवली मार्ग पर एक गेस्ट के पास रूरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ...