हल्द्वानी, मार्च 6 -- भीमताल। भीमताल में व्यापार मंडल के 17 मार्च को होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला ने बताया गुरुवार को 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व उप सचिव पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र बिके। वहीं महामंत्री व महिला उपाध्यक्ष के लिए एक-एक नामांकन लिया गया। गंगोला ने बताया, शुक्रवार से नामांकन जमा होंगे और नौ मार्च को नाम वापसी होगी। वहीं नामांकन लेने के बाद से अध्यक्ष समेत अन्य पदों के दावेदारों में चुनाव के लिए सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दावेदारों ने भीमताल, तल्लीताल, डाट, सात ताल, नौकुचियाताल समेत अन्य जगहों पर प्रचार शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रवीण पटवाल, पूरन जोशी, भूपेंद्र कन्नौजिया, ज़ुबैर खान, मोहित पडियार, मनोज भट्ट, विनीत जोशी, सूरज मेहरा, गुंज...