अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र का शनिवार को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में व्यापारी महासम्मेलन व युवा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें व्यापार मंडल के 155 युवा पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को अपने हक के लिए लड़ना होगा। किसी भी सरकारी महकमे से डरने की आवश्यकता नहीं है। व्यापारी एंव उधमी सम्मान व सुरक्षा की लड़ाई लड़ने को तैयार रहें। जात पात व राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारियों की रक्षा के लिए हर उस स्तर पर कार्य करना जहां व्यापारी को लाभ प्रदान हो। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा एवं महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर काम कर रहा है। व्यापार ...