लखनऊ, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के सहयोग से मेदांता हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को गहरू में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया l इस शिविर मे 299 महिला और पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, हरजीत सिंह, गौरी बाजार उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप रावत व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन जनता और व्यापारियों की स्वास्थ्य सेवा और जनहित में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...