बरेली, दिसम्बर 25 -- फरीदपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस बुधवार को व्यापारी नेता केशव अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर मनाया गया। व्यापारियों ने संगठन के संस्थापक स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा और स्वर्गीय लाल विशंभर दयाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी। प्रांतीय मंत्री अनुज पांडेय ने कहा कि व्यापार मंडल की स्थापना 24 दिसंबर 1973 को बनारस में मां गंगा के तट पर हुई थी। संगठन अपनी स्थापना से ही व्यापारी हितों के लिए संघर्ष कर रहा है और भविष्य में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रांतीय संगठन मंत्री महावीर जायसवाल ने कहा कि संगठन व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगा। इस दौरान युवा नगर अध्यक्ष ब्रह्मा शंकर गुप्ता, महामंत्री आतिश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव शरण अग्रवाल, गोविंद सिंह चौहान, डब्लू भारद्वाज, मनोज शर्मा, विनो...