आगरा, अगस्त 2 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल शुक्रवार को कासगंज पहुंचे। इस दौरान हुई बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक मुख्य अतिथि बनवारी लाल कंछल को जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने स्थानीय व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स एवं जलकर (वाटर टैक्स) में अत्यधिक वृद्धि के साथ मनमाने ढंग से जारी किए जा रहे नोटिसों पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने पालिका प्रशासन रवैये की कड़ी आलोचना की। इस संदर्भ में कंछल ने आश्वासन दिया कि व्यापारी हितों की रक्षा के लिए मंडल द्वारा संबंधित अधिकारियों और शासन स्तर पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में किशन चंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, रिंकू लोधी, रवि वर्मा, राजेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, अजी...