आगरा, नवम्बर 14 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल शुक्रवार को कासगंज पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। इस दौरान स्मार्ट मीटरों को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में भी उन्हें बताया। जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने नगर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों से संबंधित उपभोक्ता हित की समस्याओं को प्रांतीय अध्यक्ष के समक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अवगत कराया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को पूर्व की तुलना में अधिक बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है। नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि घरेलू और कॉमर्शियल बिजली दरें समान होनी चाहिए, क्योंकि विद्युत वही है तो शुल्क में अंतर अनुचित है। साथ ही उन्होंने कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर लगाए जाने वाले फिक्स चार...