बरेली, जून 22 -- रेस्टोरेंट में बर्थडे मनाने गए एक परिवार के साथ मारपीट करने और जाति विशेष के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष को भारी पड़ गया। दोस्तों के साथ ढाबे पर चाय पीने गए तहसील अध्यक्ष को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। दबंग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तहसील अध्यक्ष ने घटना की रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। कस्बे के मोहल्ला नीमगढ निवासी राजीव गुप्ता राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष हैं। कुछ दिन पहले एक परिवार बाईपास पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बर्थडे मनाने के लिए गया था। वहां दबंगों ने परिवार के लोगों से मारपीट की और उनकी स्कूटी तोड़ दी थी। ...