लखनऊ, फरवरी 18 -- शत्रु संपत्ति के मामले में अब व्यापारी व्यापार मंडल के जरिए सरकार-शासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इस संबंध में हजरतगंज के व्यापारियों ने शाहनजफ रोड स्थित रॉयल कैफे में मंगलवार को बैठक की। व्यापारियों ने कहा कि हम किराएदार हैं और किराएदार ही रहेंगे। यह मामला राजा और सरकार के बीच का है। ऐसे में व्यापारियों को बेवजह परेशान न किया जाए। व्यापारियों को जो शुल्क (निर्धारित किराया) बताया जाता है, वह जमा करते हैं। साथ ही व्यापारी सरकार को टैक्स भी देते हैं। बैठक में व्यापारी मुरलीधर आहूजा, सतीश मिश्रा, सतीश अग्रवाल, जनपथ मार्केट, सिद्दीकी बिल्डिंग समेत अन्य शत्रु संपत्ति के किराएदार भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...