रुडकी, मई 14 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठनात्मक जिला इकाई ने बुधवार को रुड़की नगर व्यापार मंडल के तीन वर्षीय चुनाव के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी प्रमोद गोयल, जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि रुड़की नगर इकाई के चुनाव काफी समय से लंबित चल रहे थे। प्रदेश नेतृत्व का आदेश आते ही रुड़की नगर व्यापार मंडल के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि अबकी बार रुड़की नगर व्यापार मंडल को दो भागों में बांटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...