बलिया, अप्रैल 11 -- फेफना। कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में गुरुवार की सुबह व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापार मंडल के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने सर्वसम्मति से जनार्दन सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया। साथ ही व्यापार मंडल के गठन पर चर्चा के लिए 20 अप्रैल को बैठक की तिथि निर्धारित की गई। मथुरा प्रसाद गुप्त ने कहा कि व्यापारियों को एकजुट करने के लिए व्यापार मंडल का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर राजेश गुप्त, मुन्ना गुप्त, पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, हरिशंकर कन्नौजिया, लखीचंद वर्मा, भीम गुप्त, बबलू, मुकेश साहू, शिवाजी, अजीत चौरसिया, विशाल कुमार वर्मा, रामदेव राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...