इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो-2 भुवनेश यादव को सम्मानित करते व्यापारी। जसवंतनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जसवंतनगर में संपन्न हुई। जिसमें जिलेभर से आए पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सर्वसम्मति से व्यापारी भुवनेश यादव को जसवंतनगर का अध्यक्ष घोषित किया। गया, जिसका उपस्थित व्यापारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। बैठक में अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, महामंत्री अभिषेक पोरवाल सहित व्यापार मंडल की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष एवं राजीव माथुर ने किया। बैठक में नगर के व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न और अनियमितताओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। व्यापारियों का कहना था कि विभागीय टीम क...