मथुरा, नवम्बर 6 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रादेशिक बैठक लखनऊ में हुई। यहां मथुरा सहित 70 जिलों के पदाधिकारी पहुंचे। इसमें व्यापारी समस्या एवं संगठन पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि संगठन में केवल सक्रिय पदाधिकारी रहेंगे, निष्क्रिय पदाधिकारी पदमुक्त होंगे। उन्होंने 15 जिला संगठन भंग करने का निर्णय लिया। वहीं ब्रज प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यसमिति की मथुरा में बैठक का निर्णय लिया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने की। प्रदेश सदस्य चिराग अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मजबूती के दिशा-निर्देश दिए हैं। मथुरा में व्यापारी कुंभ आयोजन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। प्रदेश मंत्री संजय चतुर्वेदी ने कहा कि ब्रज प्रदेश की मजबूती को पूरे क्षेत्र में दौरे कर ...